ग्वाटेमाला

Guatemala to move embassy to Jerusalem

प्रश्न-हाल ही में ग्वाटेमाला क्यों चर्चित रहा?
(a) विद्रोही संगठनों द्वारा तख्ता पलट के कारण
(b) आईएसआईएस द्वारा हमलों के कारण
(c) तेल अवीव से अपना दूतावास येरूशलम स्थानांतरित करने के कारण।
(d) रूसी दूतावास अधिकारी के निलंबन के कारण।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2017 को ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिमी मोरालेस ने अपने देश के दूतावास को तेल अवीव से येरूशलम स्थानांतरित करने की घोषणा की।
  • अमेरिका के बाद अपने दूतावास को येरूशलम स्थानांतरित करने की घोषणा करने वाला ग्वाटेमाला पहला देश है।
  • ज्ञातव्य है कि 6 दिसंबर, 2017 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित किया और अपने दूतावास को तेल अवीव से येरूशलम स्थानांतरित करने की घोषणा की थी।
  • उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह अमेरिका द्वारा येरूशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित किए जाने के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया।
  • इस प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 128 देशों ने मतदान किया, 9 देशों ने प्रस्ताव के विपक्ष में मतदान किया जबकि 35 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
  • इस प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान करने वाले देशों में ग्वाटेमाला भी शामिल था।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/world/2017/dec/24/guatemala-donald-trump-israel-embassy-jerusalem
http://edition.cnn.com/2017/12/24/middleeast/guatemala-jerusalem/index.html