ग्रेमी पुरस्कार विजेता ड्रमर जिंजर बेकर का निधन

Grammy Award winning drummer Ginger Baker passes away
प्रश्न-मशहूर ड्रमर जिंजर बेकर को किस वर्ष ग्रेमी पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) 2005 में
(b) 2006 में
(c) 2007 में
(d) 2009 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • प्रतिष्ठित ड्रमर जिंजर बेकर का 80 वर्ष की आयु में 6 अक्टूबर, 2019 को निधन हो गया।
  • जिंजर बेकर का जन्म दक्षिणी लंदन के लेवीशाम में वर्ष 1939 में हुआ था।
  • जिंजर बेकर 15 वर्ष की आयु से ही ड्रम बजाना शुरू कर दिया था तथा इंग्लिश जाज ड्रमर फिल सीमेंस से ड्रम बजाने की कला सीखी थी।
  • वर्ष 1966 में जैक ब्रूस एवं एटिक क्लैपटन के साथ राक बैंड क्रीम की स्थापना की थी।
  • जिंजर बेकर को वर्ष 2006 में रिकॉर्डिंग अकादमी (U.S.A.) द्वारा प्रदान किए जाने वाले ग्रेमी पुरस्कार, जिसे संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है, से पुरस्कृत किया गया था।

लेखक-रामकरन चौरासिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.grammy.com/grammys/news/ginger-baker-iconic-drummer-cream-co-founder-dead-80

https://www.nytimes.com/2019/10/06/arts/music/ginger-baker-dead.html