ग्रह की खोज

NASA’s TESS Mission Uncovers Its 1st World With Two Stars

प्रश्न-ट्रानजिटिंग एक्सपोप्लेनेट सर्वे सैटिलाइट (TESS) से संबंधित निम्न कथन पर विचार करते हुए सही विकल्प का उत्तर दें।
कथन-
(i) यह नासा के बाह्य ग्रह की खोज कार्यक्रम हेतु एक सर्च सैटिलाइट है।
(ii) इसका निर्माण केपलर मिशन द्वारा कवर किए गए क्षेत्र से 400 गुना बड़े क्षेत्र में पारगमन विधि का उपयोग बाह्य ग्रहों की खोज हेतु किया गया है।
(iii) इसका प्रक्षेपण 18 अप्रैल, 2018 को स्पेस फालकन-9 राकेट से किया गया था।
(iv) इसके द्वारा खोजा गया प्रथम द्वि आधारी (Circumbinary) ग्रह ToI 1338b है।
विकल्प
(a) i, ii
(b) i, iii
(c) i, ii, iii
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2020 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बाह्य ग्रह के खोज की घोषणा की। यह खोज 17 वर्षीय छात्र वुल्फ कुकियर द्वारा की गयी है।
  • वुल्फ कुकियर द्वारा इस ग्रह की खोज उस समय की गयी जब वह TESS द्वारा भेजे गए डेटा का विश्लेषण कर रहा था।
  • इस खोजे गए ग्रह का नाम ToI, 1338b है जो दो हाटों की परिक्रमा कर रहाहै। ऐसे ग्रहों को द्विआघारी ग्रह (Circum binary Planet) भी कहते हैं। नासा के TESS द्वारा खोजा गया इस प्रकार का प्रथम ग्रह है।
  • यह ग्रह पिक्टर तारामंडल में स्थित है तथा पृथ्वी से 1300 प्रकाश वर्ष दूर है।
  • इस ग्रह का एक तारा हमारे सूर्य का 10% अधिक बड़ा तथा दूसरा तारा सूर्य के द्रव्यमान का एक-तिहाई है।
  • इस नए खोजे गए ग्रह का आकार हमारी पृथ्वी का लगभग 7 गुना अधिक है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/feature/goddard/2020/nasa-s-tess-mission-uncovers-its-1st-world-with-two-stars
https://www.cbsnews.com/news/new-planet-toi-1338-b-discovered-by-nasa-intern-wolf-cukier-tess-satelitte/