ओलिवर डेविस

प्रश्न-हाल ही में किस बल्लेबाज ने अंडर-19 वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) जैक जेम्स
(b) जेसन क्रेजा
(c) ओलिवर डेविस
(d) मार्क पोंटिंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, ओलिवर डेविस अंडर-19 वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। (3 दिसंबर, 2018)
  • न्यू साउथ वेल्स मेट्रो के कप्तान डेविस ने एडिलेड में अंडर-19 पुरुष वनडे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नॉदर्न टैरिटरी के विरुद्ध खेलते हुए 115 गेंदों पर 207 रन बनाए।
  • डेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 17 छक्के और 14 चौके लगाए।
  • मैच के 40वें ओवर में डेविस ने जैक जेम्स की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए।
  • वर्ष 2001-02 में पूर्व ऑस्ट्रेलियन टेस्ट गेंदबाज और NSW ब्लूज के खिलाड़ी रहे जेसन क्रेजा ने यह उपलब्धि दो दिवसीय अंडर-19 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्राप्त की थी।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व में पांच ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार छह गेदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।
  • इसमें वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और युवराज सिंह, द. अफ्रीका के हर्शल गिब्स तथा इंग्लैंड के ऐलक्स हेल्स शामिल हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के लगाने का रिकॉर्ड मात्र तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा (भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) के नाम है।

[लेखक-बृजेश रावत ]

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/aussie-teenager-oliver-davies-hits-record-six-sixes-in-an-over-en-route-to-double-ton/articleshow/66920823.cms
https://www.timesnownews.com/sports/cricket/article/australian-batsman-oliver-davies-smashes-six-sixes-in-an-over-scores-double-century-in-a-match-between-new-south-wales-and-northern-territory-watch/325198