ए.डी.बी. अन्नपूर्णा समझौता

ADB, Annapurna Sign

प्रश्न-हाल ही में एशियन विकास बैंक ने अन्नपूर्णा फाइनेंस लि. में कितने प्रतिशत भागीदारी का अधिग्रहण किया है?
(a) 14%
(b) 26%
(c) 51%
(d) 74%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2019 को एशियन विकास बैंक ने अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 20 मिलियन डॉलर का निवेश कर, 14 प्रतिशत शेयरों की खरीद की।
  • लगभग 137 करोड़ रुपये के इस निवेश से इस बैंक के पूंजी आधार में वृद्धि होगी।
  • इससे अन्नपूर्णा महिला स्वयंसेवी संगठनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म और लघु (Micro and Small) उद्यमों के लिए वित्तीय उपलब्धता बढ़ा सकेगा।
  • अन्नपूर्णा देश के प्रमुख लघु वित्त संस्थानों में से एक है। इसके प्रबंध निदेशक गोविंद चंद्र पटनायक है।
  • जून, 2018 तक अन्नपूर्णा की देश के 14 राज्यों के 199 जिलों में 451 शाखाएं उपलब्ध थी।
  • इसके 12 लाख 60 हजार से अधिक ग्राहक हैं तथा 85% वित्त ग्रामीण क्षेत्रों में दिया गया है।
  • देश में उपलब्ध कुल संस्थागत साख (Credit) का मात्र 16.5% ही ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध है।
  • अन्नपूर्णा एशियन विकास बैंक की लघु वित्त जोखिम भागीदारी तथा गारंटी कार्यक्रम में वर्ष 2014 में शामिल हुआ था।
  • एशियन विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी। वर्तमान में इसके कुल 67 सदस्य है, जिसमें 48 सदस्य क्षेत्रीय (एशिया) है। इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में है।

लेखक-उमेश सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adb.org/news/adb-annapurna-sign-deal-supporting-access-finance-women-rural-india

http://ampl.net.in/

http://www.uniindia.com/annapurna-raises-rs-137-crore-from-adb/business-economy/news/1488682.html