एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार, 2019

Asia Environment Enforcement Award to Ramesh Pandey, 2019
प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के प्रतिष्ठित ‘एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार’ के लिए चुना गया है?
(a) राजेंद्र सिंह
(b) रमेश पांडे
(c) दिनेश सिंह सेंगर
(d) सुनीता नारायण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में भारतीय वन सेना (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी रमेश पांडे को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के प्रतिष्ठित ‘एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार’ (Asia Enviroment Enforcemet Award), 2019 के लिए चुना गया है।
  • उन्हें 13 नवंबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन केंद्र, बैंकॉक में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार उन्हें पर्यावरण संबंधी सीमा पार अपराध से निपटने में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया जायेगा।
  • वर्तमान में वह लखनऊ में मुख्य संरक्षण वन और सचिव, यूपी राज्य जैव-विविधता बोर्ड के रूप में कार्यरत हैं।
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी सीमा पर अपराध को रोकने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले संगठनों और लोगों को सार्वजनिक तौर पर मान्यता देना।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=IFS-officer-Ramesh-Pandey-selected-for-Asia-Environmental-Enforcement-Award-by-UNEP&id=372612

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ifs-officer-ramesh-pandey-to-be-given-asia-environmental-enforcement-award-by-unep-119100700536_1.html