एच.आर. खान

Bandhan Bank appoints former RBI deputy governor H R Khan as chairman

प्रश्न-हाल ही में आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच.आर. खान कि-स बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) इंडसइंड बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) बंधन बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जून, 2018 को आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच.आर. खान बंधन बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष निुयक्त हुए।
  • उनकी नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि या एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में तय अवधि, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि ‘बंधन बैंक’ भारत की बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी है।
  • इसकी स्थापना अगस्त, 2015 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
  • वर्तमान में इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंद्र शेखर घोष हैं।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/bandhan-bank-appoints-former-rbi-deputy-governor-h-r-khan-as-chairman/articleshow/64468347.cms
https://www.bandhanbank.com/about-bandhan-bank.aspx#1