एचडीएफसी ईआरजीओ

Muthoottu Mini Financiers Ltd and HDFC ERGO entered Bancassurance Corporate Agency Agreement
प्रश्न-जुलाई, 2019 में एचडीएफसी ईआरजीओ ने किस कंपनी के साथ बैंकाश्योरेंस कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया?
(a) मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स लि.
(b) सिंडीकेट बैंक
(c) होंडा मोटर्स कं. लि.
(d) बजाज एलायंस कं.लि.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 जुलाई, 2019 को भारत की एचडीएफसी ईआरजीओ ने मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स लि. के साथ एक बैंकाश्योरेंस  कॉर्पोरेट एजेंसी समझौता किया।
  • यह समझौता एनबीएफसी ग्राहकों के लिए नेटवर्क शाखाओं के माध्यम से व्यापक सामान्य बीमा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
  • एचडीएफसी ईआरजीओ की पेशकश मुथूट्टू मिनी फाइनेंस लि. के 750 से अधिक शाखाओं में उपलब्ध होगी, जो भारत के 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में फैली है।
  • इस साझेदारी से एचडीएफसी ईआरजीओ दक्षिण भारत में अपनी पैठ मजबूत करेगा।
  • साथ ही प्राथमिकता वाले ऋण क्षेत्र में एनबीएफसी के व्यापक नेटवर्क और बढ़त का लाभ उठाएगा।
  • एचडीएफसी ईजीआरओ भारत में निजी क्षेत्र की एक प्रमुख बीमा कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • अनुज त्यागी इसके कार्यकारी निदेशक तथ रितेश कुमार इसके  मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
  • मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स लिमिटेड एक फाइनेंस कंपनी है, जिसका मुख्यालय केरल में है।
  • इसके प्रबंध निदेशक मैथ्यू मुथूटू तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कुरियन पी. अब्राहम हैं।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/business/muthoottu-mini-financiers-ltd-announces-corporate-agency-tie-up-with-hdfc-ergo20190716155624/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/muthoottu-mini-financiers-ltd-announces-corporate-agency-tie-up-with-hdfc-ergo-119071600759_1.html