आयुष और स्वास्थ्य क्षेत्र पर पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन ‘आरोग्य 2017’

First ever International Conference cum Exhibition Arogya 2017

प्रश्न-4-7 दिसंबर, 2017 के मध्य आयुष और स्वास्थ्य क्षेत्र पर पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन ‘आरोग्य-2017’ कहां आयोजित की जा रही है?
(a) जयपुर
(b) कोयंबटूर
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-7 दिसंबर, 2017 के मध्य आयुष और स्वास्थ्य क्षेत्र पर पहली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन ‘आरोग्य-2017’ (1st International Exhibition & Conference on Ayush & Wellness ‘AROGYA-2017’ का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग, फार्मेक्सिल तथा फिक्की (FICCI) के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक संदर्भ में भारतीय चिकित्सा पद्धति की शक्ति और वैज्ञानिक मान्यता को प्रदर्शित करना तथा आयुष के बारे में लोगों में जागरूकता एवं रुचि को बढ़ावा देना है।
  • इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद, योग, नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिगपा और होमियोपैथी की उन्नति एवं मान्यता को बढ़ावा देना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174078
http://www.internationalarogya.com/
http://www.internationalarogya.com/pdf/Arogya%20Brochure.pdf