आईसीसी मैच रेफरी पैनल में शामिल पहली महिला

प्रश्न-हाल ही में किसे आईसीसी मैच रेफरी पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बनने का गौरव हासिल हुआ है?
(a) क्लेयर पोलोसाक
(b) किम कॉटन
(c) जी.एस.लक्ष्मी
(d) श्रेयांशी पाटिल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को भारत की जी.एस. लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली प्रथम महिला बन गई हैं।
  • आईसीसी के अनुसार लक्ष्मी तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सेवाएं दे सकती हैं।
  • घरेलू महिला क्रिकेट में 2008-09 से मैच रेफरी की भूमिका निभा रही 51 वर्षीय लक्ष्मी अब तक महिलाओं की 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रेफरी रह चुकी हैं।
  • मई, 2019 के प्रारंभ में ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुषों के वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी।
  • इस तरह इस पैनल में महिलाओं की संख्या 7 हो गई है जिसमें लॉरेन एगेनबाग, किम कॉटन, शिवानी मिश्रा, सू रेडफर्न, मैरी वाल्ड्रान और जैकलिन बिलियम्स अन्य महिला अंपायर शामिल हैं।
  • आईसीसी अंपायर पैनल में शामिल होने वाली महिला अंपायर कैथी क्रास थीं जिन्होंने वर्ष 2018 में संन्यास ले लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/69325351.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-women-cricket-gs-laxmi-first-female-icc-match-referee-1524656-2019-05-14