आईआईएफपीटी बठिंडा और विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में समझौता

IIFPT inks pact with 8 institutes of Punjab, Haryana

प्रश्न-13 जनवरी, 2020 को भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएफपीटी), बठिंडा ने पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में अवस्थित क्षेत्र के कितने प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2020 को भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएफपीटी), बठिंडा ने पंजाब एवं हरियाणा राज्यों में स्थित क्षेत्र के 8 विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इन 8 प्रतिष्ठित संस्थानों में विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं संस्थान शामिल हैं जो हैं-पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) लुधियाना, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, बठिंडा, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट-हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, करनाल, भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल, संत लोंगोवाल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, संगरूर, राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, मोहाली और गुरुनानक कॉलेज, बुद्धलादा।
  • इन समझौता-ज्ञापनों का उद्देश्य अनुसंधान, कौशल विकास, परामर्श कार्य, संस्थानगत विकास, सूचनाओं के प्रसार और संयंत्र में ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने से जुड़े सहयोगात्मक कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.outlookindia.com/newsscroll/iifpt-inks-pact-with-8-institutes-of-punjab-haryana/1707597
https://www.tribuneindia.com/news/iifpt-to-sign-mou-with-eight-institutes-25539