अवाडा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड

प्रश्न-हाल ही में अवाडा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में कितनी क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना हेतु 3500 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की?
(a) 350 मेगावाट
(b) 450 मेगावाट
(c) 500 मेगावाट
(d) 550 मेगावाट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को अवाडा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड (Avaada Power Pvt. Ltd.) ने आंध्र प्रदेश में 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना हेतु 3500 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की।
  • इस संदर्भ में फरवरी, 2018 में विशाखापत्तनम में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ भागीदारी शिखर सम्मेलन, 2018 में समझौता किया गया था।
  • अवाडा पॉवर के अनुसार उपयोगिता पैमाने पर सौर परियोजना से 2.4 मिलियन से अधिक घरों हेतु पर्याप्त स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/companies/avaada-power-to-invest-rs-3500-cr-to-build-500-mw-solar-capacity-in-ap/article22889453.ece