‘टी ऐप फोलियो’ ऐप

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसी भी समय और कहीं भी गवर्नमेंट टू सिटीजन (जी2सी) और बिजनेस टू सिटीजन (बी2सी) सेवाओं हेतु एक मोबाइल ऐप टी ऐप फोलियो लांच किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को तेलंगाना सरकार ने किसी भी समय और कहीं भी गवर्नमेंट टू सिटीजन (जी2सी), बिजनेस टू सिटीजन (बी2सी) सेवाओं हेतु एक मोबाइल ऐप ‘टी ऐप फोलियो’ लांच किया।
  • तेलंगाना जी2सी सेवाओं के प्रावधान हेतु मोबाइल प्रशासन ऐप को लांच करने वाला भारत का दूसरा राज्य है।
  • ‘टी ऐप फोलियो’ पहले चरण में 150 से अधिक सेवाएं प्रदान करेगा जैसे मी सेवा, आरटीए सेवाएं, शुल्क भुगतान और बिल भुगतान इत्यादि।
  • यह तेलगू और अंग्रेजी भाषाओं में शुरू किया गया है।

संबंधित लिंक
http://it.telangana.gov.in/minister-launched-t-app-folio/
https://www.thehindubusinessline.com/news/telangana-aggregates-all-g2c-apps-in-t-app-folio/article22881845.ece

https://www.thenewsminute.com/article/telangana-govt-s-m-governance-push-launches-t-app-folio-state-s-official-app-77188