अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस

International Ozone Layer Protection Day

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 15 सितंबर
(d) 17 सितंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • वायुमंडल में स्थित ओजोन परत के संरक्षण हेतु 16 सितंबर, 2015 को विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस’ (International Day for the Preservation of the Ozone Layer) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 का विषय (Theme)-‘ओजोन उपचार के 30 वर्ष साथ-साथ’ (30 years of healing the Ozone together) था।
  • यह विषय (Theme) इस स्लोगन से समर्थित है-“Ozone: All there is between you UV”।
  • ओजोन परत संरक्षण हेतु 16 सितंबर, 1987 को ‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में 16 सितंबर को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/ozoneday/
http://ozone.unep.org/en/information-material