राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण, 2017

The largest ever survey, National Achievement Survey (NAS) conducted successfully

प्रश्न-नवंबर, 2017 में ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण’ (National Achivement Survey) आयोजित किया गया था।
(a) NCERT द्वारा
(b) CBSE द्वारा
(c) SIEMAT द्वारा
(d) NSSO द्वारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (National Achivement Survey) का आयोजन ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा किया गया।
  • यह सर्वेक्षण एनसीईआटी (NCERT) द्वारा ही विकसित किया गया था।
  • एनसीईआरटी द्वारा आयोजित यह सर्वेक्षण न केवल भारत का सबसे बड़ा ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण’ है बल्कि यह विश्व के सबसे बड़े मुल्यांकन सर्वेक्षणों में से भी एक है।
  • इस सर्वेक्षण को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 3,5, एवं 8 के लिए आयोजित किया गया था।
  • सर्वेक्षण के अंतर्गत देश के सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 700 जिलों में 25 लाख से अधिक छात्रों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन किया गया।
  • इस सर्वेक्षण की निष्पक्षता हेतु एक निगरानी दल का गठन किया गया था।
  • इस निगरानी दल में राज्य सरकारों के अंतर- मंत्रालयी विभागों, शिक्षा-विभागों के राष्ट्रीय एवं राज्य पर्यवेक्षकों तथा बहु-पार्श्व संगठनों के पर्यवेक्षक शामिल थे।
  • निगरानी दल द्वारा मूल्यांकन के दिन सभी जिलों में किए गये सर्वेक्षण के कार्यान्वयन की निगरानी की गई।
  • इस सर्वेक्षण के माध्यम से जिलेवार अध्यापन रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा।
  • इस सर्वेक्षण से ज्ञात निष्कर्ष शिक्षाप्रणाली की दक्षता को समझने में मददगार साबित होगा।
  • इस सर्वेक्षण का परिणाम बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने तथा उनमें गुणात्मक सुधार करने के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिला और कक्षा स्तरों या शिक्षा नीति के संबंध में योजना बनाने एवं उनका कार्यान्वयन करने आदि में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173462