विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास

Chief Minister made Bhimipujan of the world's largest Rewa solar power plant

प्रश्न-हाल ही में कहां पर विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया गया?
(a) रीवा
(b) नागपुर
(c) जैसलमेर
(d) भुज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले की गुढ़ तहसील में विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया।
  • प्लांट में 750 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।
  • यह प्लांट मात्र 2.97 रुपये प्रति यूनिट की लागत से बिजली का उत्पादन करेगा जो विश्व में सबसे कम है।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य में ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ का भी शुभारंभ किया जिसके तहत प्रदेश के हर घर में वर्ष 2018 तक बिजली सुविधा होगी।

संबंधित लिंक
http://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=491952&disid=33