IAAF की ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम एथलीट

प्रश्न-12 जुलाई, 2018 को IAAF की ट्रैक स्पर्धा में जीतने वाली प्रथम एथलीट बनने की उपलब्धि किसने प्राप्त की?
(a) शालिनी सिंह
(b) हिमा दास
(c) ऊषा रानी
(d) कुंजु देवी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2018 IAAF विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप राटीना स्टेडियम, टैम्पेयर (फिनलैंड) में संपन्न। (10-15 जुलाई)
  • भारत की धाविका हिमा दास ने चैंपियनशिप की महिलाओं की 400मी. स्पर्धा में स्वर्ण पदक (51.46 सेकंड) जीता। (12 जुलाई, 2018)
  • रोमानिया की एंड्रिया मिक्लोस को रजत (52.07 सेकंड) तथा अमेरिका की टेलर मैनसन को कांस्य (52.28) पदक प्राप्त हुआ।
  • हिमा दास से पूर्व भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक नहीं जीता था।
  • हिमा विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं।
  • इससे पूर्व पीटी उषा ने 1984 ओलंपिक में 400 मीटर हर्डल रेस में चौथा स्थान तथा मिल्खा सिंह ने 1960 ओलंपिक में 400 मीटर रेस में चौथा स्थान हासिल किया था जो विश्व स्तर पर भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा था।
  • विश्व जूनियर चैंपियनशिप में इससे पूर्व सीमा पूनिया (2002 में चक्का फेंक में कांस्य), नवजीत कौर ढिल्लो (2014 में चक्का फेंक में कांस्य) तथा नीरज चोपड़ा (2016 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक) जीता था।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/iaaf-under-20-world-athletics-hima-das-scripts-history-wins-gold-in-400m/articleshow/64964292.cms
https://www.bbc.com/hindi/india-44818076
https://www.hindustantimes.com/other-sports/indian-teenage-sprinter-hima-das-eyes-world-u-20-400m-title-in-finland/story-oLHe1Y57Bu5u5NuaBug3oJ.html