विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत पर चढ़ने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही

प्रश्न-हाल ही में कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?
(a) मल्ली मस्तान बाबू
(b) सत्यरूप सिद्धांत
(c) जान्हवी पाठक
(d) मालवथ पूर्णा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2018 को सत्यरूप सिद्धांत विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो (Mt Ojos Del Salado) पर चढ़ने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने।
  • मल्ली मस्तान बाबू इस पर चढ़ने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही थे।
  • उल्लेखनीय है कि ओजोस डेल सलाडो अर्जेंटीना-चिली सीमा पर एंडीज पर्वत शृंखला में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी (StratoValcano) है।
  • 6893 मीटर ऊंचा यह विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है।
  • सत्यरूप सिद्धांत अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सिडले’ पर चढ़ने वाले पहले भारतीय भी है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/satyarup-siddhanta-becomes-second-indian-to-climb-world-s-highest-volcano-118070800576_1.html
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/climbing-new-heights/article24375201.ece