भारत-इंग्लैंड 3 मैचों की टी-20 शृंखला, 2018

प्रश्न-8 जुलाई, 2018 को भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) कुलदीप यादव
(b) रोहित शर्मा
(c) हार्दिक पांड्या
(d) विराट कोहली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। (3 जुलाई-11 सितंबर, 2018)
  • इस दौरे पर 3 टी-20 मैच, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी।
  • 3 इंटरनेशनल टी-20 मैचों की शृंखला 3-8 जुलाई के मध्य संपन्न हुई।
  • भारत ने यह शृंखला 2-1 से जीत ली।
  • शृंखला में सर्वाधिक 137 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे तथा प्रथम भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एकदिवसीय, टी-20) में तीन या उससे अधिक शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें।
  • हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम 3 टेस्ट, 17 वनडे (3 दोहरे शतक, विश्व रिकॉर्ड) एवं 3 टी-20 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।
  • रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे पुरुष भारतीय (पहले-विराट कोहली) एवं तीसरे एशियाई क्रिकेटर बनें।
  • हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली प्रथम भारतीय क्रिकेटर बनीं थीं।
  • भारत ने लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीती है साथ ही भारत ने इंग्लैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा किया है।
  • रोहित शर्मा सबसे कम गेंदो (1476) में अपने 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • विराट कोहली ने 1484 गेंदो में 2000 रन पूरे किए थे।
  • शृंखला का दूसरा मैच धौनी के कॅरियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।
  • तीसरे टी-20 मैच में धौनी एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 5 कैच लपकने वाले तथा 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैच पकड़ने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बन गए।
  • धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर जेसन राय के रूप में अपना 50वां इंटरनेशनल टी-20 कैच पकड़ा।
  • दीपक चाहर का यह पहला पदार्पण इंटरनेशनल टी-20 मैच था।
  • भारत ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए दिए गए 199 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया।
  • रनों का पीछा करते हुए यह भारत की इंग्लैंड के विरुद्ध अब तक की सफलतापूर्वक सबसे बड़ी जीत है।

संबंधित लिंक…
https://sports.ndtv.com/england-vs-india-2018/live-cricket-score-india-vs-england-3rd-t20i-live-updates-1879813
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/india-vs-england-ms-dhoni-becomes-third-indian-to-complete-500-international-matches-5249046/
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/24040531/rohit-sharma-equals-colin-munro-ms-dhoni-day-plenty