पेंटिंग ‘काली’ की ऑनलाइन नीलामी

प्रश्न-हाल ही में किस प्रसिद्ध चित्रकार की पेंटिंग ‘काली’ एक ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 26.4 करोड़ रुपये में बिकी?
(a) तारक मेहता
(b) तैयब मेहता
(c) सुदर्शन पटनायक
(d) बालकृष्ण दोशी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2018 को प्रसिद्ध दिवंगत चित्रकार तैयब मेहता की पेंटिंग ‘काली’ (1989) एक ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 26.4 करोड़ रुपये में बिकी।
  • इसके साथ ही यह अब तक की उनकी सबसे महंगी कृति बन गई है।
  • यह पेंटिंग मानवीय मन की दुविधा, अच्छाई और बुराई की लड़ाई, सृजन और विनाश को लेकर अंतर्र्द्वंद्व को दर्शाती है।
  • इससे पहले उनकी वुमन ऑन रिक्शॉ (1994) 22.99 करोड़ रुपये कीमत के साथ सबसे महंगी कृति थी।
  • वर्ष 2009 में उनका निधन हो गया।
  • उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://zeenews.india.com/india/tyeb-mehtas-painting-kali-fetches-whopping-rs-26-4-crores-2116916.html
https://www.jansatta.com/national/indian-painter-tyeb-mehta-painting-kali-fetches-whopping-rs-26-4-crores-at-online-auction/688230/
https://www.amarujala.com/india-news/tayyab-mehta-painting-kali-sold-for-rs-26-4-crore
https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/saffronart-s-200th-auction-tyeb-mehta-s-kali-creates-new-record-fetches-26-crore/story-insRN2JUlKjvZrlWiMdEyK.html