‘कारोबार में सुगमता’ के मामले में राज्यों की रैंकिंग, 2018

प्रश्न-हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने ‘कारोबार में सुगमता’ के मामलों में राज्यों की अंतिम रैंकिंग जारी की। इस मामले में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(a) झारखंड
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने ‘कारोबार में सुगमता’ के मामले में राज्यों की अंतिम रैंकिंग जारी की।
  • इस रैंकिंग में ‘कारोबार में सुगमता’ के मामले में आंध्र प्रदेश को शीर्ष स्थान (98.42 अंक) प्राप्त हुआ।
  • इसके पश्चात तेलंगाना को दूसरा, हरियाणा को तीसरा, झारखंड को चौथा तथा गुजरात को पांचवां (92.87 अंक) स्थान प्राप्त हुआ है।
  • वहीं छत्तीसगढ़ को 6वां, पश्चिम बंगाल को 10वां, उत्तराखंड को 11वां तथा उत्तर प्रदेश को 12वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के DIPP ने विश्व बैंक के सहयोग से कारोबार सुधार कार्य योजना (BRAP) के तहत समस्त राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए वार्षिक सुधार सर्वे किया।
  • इस सर्वे का उद्देश्य दक्ष, प्रभावकारी एवं पारदर्शी ढंग से केंद्र सरकार के विभिन्न नियामकीय कार्यकलापों एवं सेवाओं की डिलीवरी को बेहतर करना है।
  • वर्ष 2017 तक सुधार योजना में शामिल कार्य बिन्दुओं की संख्या को 285 से बढ़ाकर 372 कर दिया गया है।
  • राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने श्रम पर्यावरणीय मंजूरियों, एकल खिड़की प्रणाली, निर्माण परमिट, अनुबंध पर अमल संपत्ति के पंजीकरण एवं निरीक्षण जैव क्षेत्रों में अपने नियम कायदों एवं प्रणालियों को आसान बनाने के लिए अनेक सुधार लागू किए हैं।
  • राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने पंजीकरण एवं मंजूरियों से जुड़ी समय सीमा पर अमल के लिए सार्वजनिक सेवा डिलीवरी गारंटी अधिनियम लागू किया है।
  • ‘बीआरएपी 2017’ के तहत वर्तमान आकलन एक संयुक्त स्कोर पर आधारित है जिसमें ‘सुधार साक्ष्य स्कोर’ (Reform Evidence Score) और फीडबैक स्कोर’ (Feedback Score) शामिल हैं।
  • ‘सुधार साक्ष्य स्कोर’ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अपलोड किए गए साक्ष्यों पर आधारित है, जबकि ‘फीडबैक स्कोर’ विभिन्न व्यवसायों के लिए मुहैया कराई सेवाओं के वास्तविक प्रयोगकर्ताओं से प्राप्त जानकारियों पर आधारित है।
  • ‘सुधार साक्ष्य स्कोर’ में शीर्ष 3 राज्य हैं-(i) झारखंड (ii) तेलंगाना तथा (iii) आंध्र प्रदेश।
  • ‘फीडबैक स्कोर’ में शीर्ष 3 राज्य हैं-(i) आंध्र प्रदेश (ii) तेलंगाना तथा (iii) गुजरात।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180491
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73158
http://eodb.dipp.gov.in/