एमपीएटीजीएम की द्वितीय उड़ान का सफल परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में डीआरडीओ ने स्वदेश निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का कहां से सफल परीक्षण किया?
(a) जैसलमेर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) पोखरण
(d) अहमदनगर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 सितंबर, 2018 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेश निर्मित मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM: Man Portable Anti-Tank Guided Missile) की द्वितीय उड़ान का अहमदनगर रेंज (महाराष्ट्र) से सफल परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल कंधे पर रखकर चलाई जा सकती है।
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 4 किमी. है।
  • यह मिसाइल भारत की ‘नाग’ मिसाइल शृंखला का एक भाग है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/indigenous-anti-tank-missile-test-fired/article24963040.ece
http://idrw.org/dead-end-for-spike-mr-deal-india-tests-man-portable-anti-tank-guided-missile/