इंटरसेप्टर नौका आईसीजीएस सी-439

प्रश्न-हाल ही में भारतीय तटरक्षक द्वारा इंटरसेप्टर नौका आईसीजीएस सी-439 का जलावतरण किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसका जलावतरण मुंबई स्थित नौसैन्य डॉकयार्ड में किया गया।
(b) इस नौका की लंबाई 27.4 मीटर है।
(c) नौका की विस्थापन क्षमता 145 टन है।
(d) इसकी अधिकतम गति 45 नॉट है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2018 को भारतीय तटरक्षक द्वारा मुंबई स्थित नौसैन्य डॉकयार्ड में इंटरसेप्टर नौका आईसीजीएस सी-439 का जलावतरण किया गया।
  • इस नौका का जलावतरण पश्चिमी समुद्र-तट (Seaboard) के तटरक्षक कमांडर, अतिरिक्त महानिदेशक के. नटराजन के द्वारा किया गया।
  • भारतीय तटरक्षक नौका (आईसीजीएस) सी-439 की लंबाई 27.4 मीटर और विस्थापन क्षमता 136 टन है।
  • इसकी अधिकतम गति 45 नॉट (समुद्री मील/घंटा) है।
  • यह नौका अत्याधुनिक नौवहन संचार प्रणाली और उपकरणों से लैस है।
  • इस नौका के चालक दल में 1 अधिकारी और 11 कर्मी शामिल हैं।
  • इस इंटरसेप्टर नौका के माध्यम से तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने, सतर्कता बढ़ाने, खोज एवं बचाव अभियान, समुद्री निगरानी तथा तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/coast-guard-interceptor-ship-commissioned-1528375105-1
https://www.msn.com/en-in/autos/autosmotorbikes/interceptor-boat-charlie-439-commissioned-in-mumbai/vi-AAynlbd

One thought on “इंटरसेप्टर नौका आईसीजीएस सी-439”

Comments are closed.