फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशकों का सम्मेलन

Two day Conference of Directors of Fingerprint Bureaux

प्रश्न-30-31 मार्च, 2017 के मध्य फिंगर पि्रंट ब्यूरो के निदेशकों का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) अमृतसर
(b) रोहतक
(c) करनाल
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30-31 मार्च, 2017 के मध्य फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशकों का सम्मेलन हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन करनाल में आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन में विभिन्न फिंगर प्रिंट ब्यूरो के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों द्वारा अद्यतन जानकारी, अनुसंधान आलेख, क्षमता निर्माण अनुसंधान और विकास, फिंगर प्रिंट ब्यूरो संबंधी प्रशासनिक मामलों और अन्य कानूनी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160109
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160242
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60185
http://www.report4india.com/2017/03/31/695000-phorensik-vigyaan-kshetr-mein-takaneekee-anusandhaan-va-vikaas-kee-sakht-jaroorat-strict-need-for-technical-research-and-development-in-forensic-science-sector/