लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती

The Union Government has announced revised rates of interest on Small Savings Schemes for the First Quarter of 2017-18

प्रश्न-31 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती की है?
(a) 0.2 प्रतिशत
(b) 0.1 प्रतिशत
(c) 0.3 प्रतिशत
(d) 0.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कौटती की है।
  • यह कटौती वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए की गई है।
  • वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने लोक भविष्य निधि (PPF), किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की।
  • लोक भविष्य निधि तथा राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर अब वार्षिक 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जो अभी तक 8 प्रतिशत था।
  • किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और यह 112 महीने में परिपक्व होगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर अब वार्षिक 8.4 प्रतिशत होगा जो कि अभी 8.5 प्रतिशत है।
  • वरिष्ठ नागरिक बचत जमा योजना पर भी ब्याज दर 8.4 प्रतिशत होगा।
  • उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक बचत जमा योजना पर ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है।
  • रेंकरिंग डिपाजिट (RD) पर ब्याज दर 7.2 प्रतिशत होगी।
  • नई दरें 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी हो गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60237
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160314
http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=132164
http://www.business-standard.com/article/news-ians/interest-on-small-savings-schemes-cut-by-0-1-117033101037_1.html