डोमेन ड्राइवर म्यूटेशन एस्टीमेटर (Dome)

प्रश्न – डोमेन ड्राइवर म्यूटेशन एस्टीमेटर (Dome) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह उपकरण एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट‚ रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर‚ टाटा मेमोरियल सेंटर‚ मुंबई में डॉ. अमित दत्त के नेतृत्व में शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है।
(ii) यह एक उन्नत कंप्यूटर प्रोग्राम का प्रतिनिधित्व करता है।
(iii) इसे विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगियों में ट्यूमर की आनुवंशिक संरचना की जांच करने के लिए डिजाइन किया गया है?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i),(ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Releated Static G.K.

  • ऑन्कोलॉजी शब्द की व्युत्पत्ति ग्रीक शब्द ‘ओन्कोस’ से हुई है। जिसका अर्थ है-‘ट्यूमर’ ।
  • यह कैंसर के अध्ययन‚ उपचार‚ डायग्नोसिस और रोकथाम से संबंधित है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/cities/pune/new-tech-dome-to-identify-rare-mutations-of-cancer-9217224/