TTFI द्वारा टेबल टेनिस खिलाड़ी का अस्थायी निलंबन

प्रश्न-हाल ही में TTFI द्वारा किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी का अस्थाई निलंबन किया गया है?
(a) सौम्यजीत घोष
(b) अचंत शरत कमल
(c) एंथनी अमलराज
(d) सुभाजीत साहा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र, महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने और धोखेबाजी के आरोपों का सामना कर रहे टेबल-टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष को राष्ट्रमंडल खेल, 2018 की भारतीय टेबल टेनिस टीम से बाहर कर दिया गया। (23 मार्च, 2018)
  • टेबल-टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) के अनुसार पुलिस द्वारा मामले की जांच पूरी होने तक वह अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगे।
  • निलंबन के दौरान वह किसी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • घोष को सीएट अल्टीमेट टेबल-टेनिस के प्लेयर ड्रॉफ्ट से भी हटा दिया गया। (26 मार्च, 2018)
  • उनके स्थान पर राज मोंडल को खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट में जगह दी गई है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/ghosh-dropped-from-utt-player-draft-raj-mondal-roped-in-as-replacement/articleshow/63471075.cms
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/soumyajit-ghosh-provisionally-suspended/article23335290.ece