RBI का लेखा वर्ष

Reserve Bank of India re-draws its financial year

प्रश्न-निम्नलिखित में से RBI का लेखांकन वर्ष क्या है?
(a) जुलाई से जून
(b) अप्रैल से मार्च
(c) जनवरी से दिसंबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 फरवरी, 2020 को RBI के केंद्रीय निदेशक मंडल की 582वीं बैठक में वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और RBI के संचालन के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की गई।
  • बोर्ड ने RBI के लेखांकन वर्ष में परिवर्तन की सिफारिश की।
  • ध्यातव्य है कि जब स्वतंत्रता पूर्व RBI का परिवर्तन शुरू हुआ तो इसका लेखांकन वर्ष जनवरी-दिसंबर था।
  • वर्ष 1940 में लेखांकन वर्ष परिवर्तित कर जुलाई से जून तक कर दिया गया था।
  • तब से यही लेखांकन वर्ष चलन में है।
  • बोर्ड की सिफारिश के अनुरूप RBI का अगला लेखा वर्ष जुलाई 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कुल नौ माह की अवधि का होगा।
  • उसके बाद सभी लेखांकन वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च तक की होगी।
  • RBI के आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क पर बिमल जालान समिति ने RBI के वार्षिक खातों की अधिक पारदर्शी प्रस्तुति और वित्तीय वर्ष 2020-21 से इसके लेखांकन वर्ष को जुलाई, जून के स्थान पर अप्रैल-मार्च करने का प्रस्ताव दिया था।
  • समिति के अनुसार, लेखांकन वर्ष में परिवर्तन से RBI बजटीय उद्देश्यों हेतु वित्त वर्ष के लिए सरकार को अनुमानित अधिशेष के हस्तांतरण का बेहतर अनुमान प्रदान करने में सक्षम होगा।
  • जिससे सरकार को प्राप्त लाभांश या अधिशेष के हस्तांतरण का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/industry/banking/rbi-may-soon-decide-to-sync-its-accounting-year-with-government-s-fiscal-year-11581759694540.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/reserve-bank-of-india-re-draws-its-financial-year/article30829796.ece