ONGC के रिश्वतखोरी विरोधी प्रबंधन प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय मान्यता

प्रश्न – रिश्वतखोरी विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) कौन बना?
(a) ONGC (b) NTPC
(c) BHEL (d) GAIL
उत्तर – (a)

  • ONGC भारत का पहला निकाय है‚ जिसने वर्ष 2005 में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के इंटीग्रिटी पैक्ट (IP) को अपनाया था।
  • रोधी आरंभिक चरण में ONGC ने दिल्ली स्थित अपने कॉरपोरेट कार्यालय के 10 विभागों में रिश्वत प्रबंधन प्रणाली लागू की है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कंसल्टेंसी फर्म डिजिटल एज के सहयोग से संगठन ने रिश्वतखोरी रोकने के उपाय लागू किए थे।
  • इंटरसर्ट यूएसए द्वारा आयोजित गहन मूल्यांकन और सत्यापन के बाद ISO 37001 : 2016 अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है।

अशोक तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indianchemicalnews.com/compendium/ongc-first-cpse-in-india-to-get-certified-for-anti-bribery-management-system-18127