OECD की अंतरिम आउटलुक रिपोर्ट

OECD Interim Economic Outlook launches on Wednesday 6 March 2019

प्रश्न-OECD का पूर्ण रूप है-
(a) ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट
(b) ऑर्गनाइजेशन फॉर एनवायरमेंट को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट
(c) ऑफिस ऑफ द इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को अर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) द्वारा ‘अंतरिम आउटलुक रिपोर्ट’ (Interim Outlook Report) जारी की गई।
  • जिसके अनुसार विश्व अर्थव्यवस्था वर्ष 2019 में 3.3 प्रतिशत तथा वर्ष 2020 में 3.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
  • रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर, वर्ष 2019 एवं 2020 में क्रमशः 2.6% एवं 2.2% पूर्वानुमानित है।
  • G-20 देशों की वृद्धि दर वर्ष 2019 में 3.5% तथा 2020 में 3.7% पूर्वानुमानित है।
  • रिपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वर्ष 2019 में 7.2% तथा वर्ष 2020 में 7.3% पूर्वानुमानित है।
  • ब्रिक्स देशों की स्थिति
  • ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
  • जिनकी वृद्धि दर वर्ष 2019 में क्रमशः 1.9%, 1.4%, 6.2% तथा 1.7% पूर्वानुमानित है।
  • वर्ष 2020 में उपरोक्त देशों की वृद्धि दर 2.4%, 1.5% तथा 2.0% पूर्वानुमोनित है।
  • वर्ष 2020 में उपरोक्त देशों की वृद्धि दर 2.4%, 1.5 प्रतिशत, 6.0 प्रतिशत तथा 2.0 प्रतिशत पूर्वानुमानित है।
  • OECD के बारे में
  • आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD), 36 सदस्य देशों की एक अंतरसरकारी आर्थिक संगठन है।
  • इसका गठन 16 अप्रैल, 1948 को OECC (ऑर्गनाइजेशन) के रूप में हुआ था, जिसे वर्ष 1961 में OECD के रूप में पुनर्गठित किया गया।
  • अधिकांश OECD सदस्य उच्च आय वर्ग अर्थव्यवस्थाएं हैं, जिनका मानव विकास सूचकांक बहुत उच्च है। psbloansin59minutes.com के माध्यम से 689 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.oecd.org/newsroom/oecd-interim-economic-outlook-launches-on-wednesday-6-march-2019.htm
https://www.oecd.org/economy/outlook/global-growth-weakening-as-some-risks-materialise-OECD-interim-economic-outlook-presentation-march-2019.pdf