FIH हॉकी विश्व कप में पहली बार अर्हता प्राप्त करने वाला देश

China confirmed for Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने पहली बार FIH हॉकी विश्व कप में खेलने के लिए अर्हता प्राप्त की है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चीन
(d) ईरान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हीरो एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता, 2017 के बाद बने आंकड़ों के समीकरण के आधार पर चीन ने पहली बार FIH हॉकी विश्व कप (पुरुष) के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। (21 अक्टूबर, 2016)
  • यह विश्व कप वर्ष 2018 में भारत के भुवनेश्वर में खेला जाएगा।
  • द.कोरिया को विश्व कप खेलने के लिए एशिया कप जीतना था परंतु वह मलेशिया से ड्रॉ खेलकर फाइनल में पहुंचने से चूक गया।
  • मैच ड्रॉ होते ही चीन अर्हता प्राप्त करने हेतु सक्षम हो गया।
  • 1998 में हॉलैंड में हुए विश्व कप के बाद यह पहला अवसर है जब द.कोरिया की टीम इस टूर्नामेंट के लिए अर्हता नहीं प्राप्त कर पाई।
  • चीन ने लंदन में आयोजित वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में 8वां स्थान प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक
http://www.fih.ch/events/world-cup/world-cup-2018/hockey-world-cup-bhubaneswar-2018-m/news/latest-news/china-confirmed-for-odisha-hockey-mens-world-cup-bhubaneswar-2018/
https://in.news.yahoo.com/china-maiden-qualification-hockey-world-cup-120604295.html
http://www.thehindu.com/sport/hockey/china-secure-maiden-world-cup-qualification-south-korea-out/article19900610.ece