DDA पोर्टल 2 की लॉन्चिंग

Hardeep Puri formally launches DDA Portal 2 in New Delhi
प्रश्न-किस मंत्रालय ने हाल ही में डीडीए पोर्टल-2 लॉन्च किया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय आवास और शहरी, कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में डीडीए ‘पोर्टल-2’ का औपचारिक उद्घाटन किया।
  • इस पोर्टल की विशेषता है कि 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासी इस पोर्टल पर पुष्टि के लिए अपने विवरण दर्ज करा सकते हैं और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
  • ‘पोर्टल-2’ पर अब तक 8268 नागरिकों का पंजीकरण हो चुका है।
  • इस पोर्टल के शुरूआत की घोषणा नवंबर माह की शुरूआत में की गई थी।
  • DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=376172

https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/dda-opens-portal-on-illegal-colonies-many-turn-up-at-helpdesks/articleshow/72785032.cms