BPCL में विनिवेश प्रक्रिया : नुमालीगढ़ रिफाइनरी में BPCL की संपूर्ण हिस्सेदारी की बिक्री

प्रश्न : निजीकरण बद्ध BPCL ने हाल ही में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। नुमालीगढ़ रिफाइनरी में BPCL की कितनी हिस्सेदारी है ?
(a) 61.65 प्रतिशत
(b) 56.65 प्रतिशत
(c) 71.65 प्रतिशत
(d) 66.65 प्रतिशत
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • निजीकरण बद्ध BPCL ने हाल ही में (मार्च, 2021) नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
  • नुमालीगढ़ रिफाइनरी में शेयर होल्डिंग पैटर्न
  • उल्लेखनीय है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी(एनआरएल) में BPCL की 61.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जिसकी कीमत लगभग 9,876 करोड़ रुपये है।
  • ओआईएल के पास वर्तमान में एनआरएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि असम सरकार के पास लगभग 12.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • निकासी का उद्देश्य
  • बीपीसीएल 9,876 करोड़ रुपये की नुमालीगढ़ रिफाइनरी की हिस्सेदारी की बिक्री से शेयरधारकों को एक विशेष लाभांश का भुगतान करना चाहता है।
  • निवेशक
  • उपर्युक्त हिस्सेदारी को सरकार के स्वामित्व वाली(state-owned) ऑयल इंडिया, कंसल्टेंसी फर्म इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड(ईआईएल) और असम सरकार के एक कंसोर्टियम द्वारा 9,875.96 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि असम शांति समझौते को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने एनआरएल को सार्वजनिक क्षेत्र में ही रखने का फैसला किया था।
  • परिणाम
  • एनआरएल (Numaligarh refinery) की बिक्री के बाद बीपीसीएल के पास तीन रिफाइनरियां मुंबई, कोच्चि (केरल) और बीना (मध्य प्रदेश) की बचेंगी जो भारत ही तेल शोधन क्षमता का 14 प्रतिशत हिस्सा धारण करती हैं।
  • BPCL का विनिवेश
  • उल्लेखनीय है कि बीपीसीएल एक निजीकरण- बद्ध सार्वजनिक उपक्रम है। सरकार ने पहले ही संकेत दिया है कि वह 1 अप्रैल (2021-22) से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही तक बीपीसीएल के निजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेगी।
  • एनआरएल की बिक्री बीपीसीएल के विनिवेश की दिशा में पहला कदम है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/bpcl-to-sell-numaligarh-refinery-stake-for-rs-9876-cr/articleshow/81276808.cms?from=mdr

https://www.thestatesman.com/business/oil-led-consortium-submit-bids-for-acquiring-bpcls-stake-in-numaligarh-refinery-1502954418.html

https://www.livemint.com/companies/news/bpcl-shares-hits-1-year-high-after-government-initiates-privatization-process-11614674254181.html