BCCI ने जारी की क्रिकेटरों की अनुबंध सूची

BCCI announces annual player retainership

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को BCCI क्रिकेटरों की वार्षिक अनुबंध सूची जारी की। दिए गए विकल्पों में कौन एक ग्रेड’ A+ में नहीं शामिल है?
(a) भुवनेश्वर कुमार
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) जसप्रीत बुमराह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Centrol For Cricket in India – BCCI) ने क्रिकेटरों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की।
  • इस अनुबंध की अवधि अक्टूबर, 2018 से सितंबर, 2019 तक है।
  • पुरुष सीनियर
  • ग्रेड ‘A+’ (7 करोड़ रुपये)-विराट कोहली, रोहित शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह (कुल 3)।
  • ग्रेड ‘A’ (5 करोड़ रुपये)-रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंग्य रहाणे, एम.एस. धौनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव एवं ऋषभ पंत (कुल 11)।
  • ग्रेड ‘B’ (3 करोड़ रुपये)-के. एल. राहुल, उमेश यादव युज्वेंद्र चहल एवं हार्दिक पांड्या (कुल 4)।
  • ग्रेड ‘C’ (1 करोड़ रुपये)-केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडु, मनीष पांडेय, हनुमा बिहारी, खलील अहमद एवं रिद्धिमान शाह (कुल 7)।
  • महिला सीनियर
  • ग्रेड ‘A’ (50 लाख रुपये)-मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना एवं पूनम यादव (कुल 4)।
  • ग्रेड ‘B’ (10 लाख रुपये)-एकता बिष्ट झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, दीप्ति शर्मा एवं जेमिमाह रोड्रीगुएज (कुल 5)।
  • ग्रेड ‘C’ (10 लाख रुपये)-राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, मान्सी जोशी, पूनम राउत, मोना मेश्राम, अरूंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़ तानिया भाटिया एवं पूजा वस्त्राकर (कुल 11)।
  • गत वर्ष ग्रेड A+ में शामिल शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को प्रदर्शन के आधार पर BCCI ने उन्हें ग्रेड A में शामिल कर दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/news/2019/press-releases/18044/bcci-announces-annual-player-retainership-2018-19
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/bcci-annual-player-contracts-changes-5616743/
http://www.bcci.tv/