85वां वायु सेना दिवस

Indian Air Force celebrates 84th anniversary

प्रश्न-‘वायु सेना दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 7 अक्टूबर
(b) 3 अक्टूबर
(c) 8 अक्टूबर
(d) 10 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2017 को 85वां ‘वायु सेना दिवस’ (Air Force Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को हुई थी।
  • भारतीय वायु सेना में पांच कमानें हैं।
  • नई दिल्ली में पश्चिमी कमान, इलाहाबाद (उ.प्र.) केंद्रीय (मध्य) कमान, शिलांग (मेघालय) में पूर्वी कमान, गांधीनगर (गुजरात) में दक्षिण-पश्चिमी कमान और तिरुवनंतपुरम (केरल) में दक्षिणी कमान है।
  • वायु सेना का प्रशिक्षण कमान, बंगलुरू (कर्नाटक) तथा रखा-रखाव कमान, नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थित है।
  • इस अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
  • वायु सेना प्रमुख बी.एस. धनोआ ने इस दिवस पर वायु सेना कर्मियों को सलामी दी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/Air-Force-marks-84-years-84th-Air-Force-Day/article15477410.ece
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151281