83वीं योनेक्स-सनराइज सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2018-19

83rd Senior Badminton Nationals Saina retains crown

प्रश्न-हाल ही में संपन्न 83वीं नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल ने फाइनल में किसे पराजित किया?
(a) कुहु गर्ग
(b) मनीषा के.
(c) पी.वी.सिंधु
(d) अश्मिता छलिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 फरवरी, 2019 को संपन्न 83वीं योनेक्स-सनराइज सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप गुवाहाटी, असम में संपन्न हुई। (10-16 फरवरी, 2019)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-सौरभ वर्मा
  • उपविजेता-लक्ष्य सेन
  • महिला एकल
  • विजेता-साइना नेहवाल
  • उपविजेता-पी.वी. सिंधु
  • पुरुष युगल
  • विजेता-प्रणव जेरी रेड्डी एवं चिराग शेट्टी
  • उपविजेता-अर्जुन एम.आर. एवं श्लोक रामचंद्रन
  • महिला युगल
  • विजेता-शिखा गौतम एवं के. अश्विनी
  • उपविजेता-मेघना जक्कमपुडी एवं एस.राम पूर्विषा
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-मनु अत्री एवं मनीषा के.
  • उपविजेता-रोहन कपूर एवं कुहु गर्ग
  • साइना का यह चौथा राष्ट्रीय खिताब है, इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2006, 2007 और 2018 में इस खिताब पर कब्जा किया था।
  • सौरभ वर्मा का यह तीसरा राष्ट्रीय खिताब है, इससे पूर्व वह 2011 और 2017 में खिताब चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sport/other-sports/83rd-senior-badminton-nationals-saina-retains-crown/article26291261.ece

http://www.badmintonindia.org/download/tournaments/MQ%20List%20Version%202%20-%20Yonex-Sunrise%2083rd%20Senior%20National%20Badminton%20Championships%202018-19%20at%20Guwahathi.pdf