81वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2020

प्रश्न-18वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2020 के पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के टीम स्पर्धा का खिताब किसने जीता?
(a) महाराष्ट्र एवं हरियाणा
(b) रेलवे एवं बंगाल ‘A’
(c) पीएसपीबी एवं रेलवे
(d) रेलवे एवं कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी से 2 फरवरी, 2020 के मध्य 81वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2020 हैदराबाद में संपन्न हुई।
  • पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा का बेर्ना बेलॉक कप पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) ने फाइनल में दिल्ली को 3-0 से पराजित कर 24वीं बार जीत लिया।
  • महिला वर्ग की टीम स्पर्धा का जयलक्ष्मी कप रेलवे ने बंगाल ‘A’ को 3-0 से पराजित कर जीता।
  • चैंपियनशिप के वैयक्तिक परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल (महाराजा पीतमपुरा कप)

      विजेता-हरमीत देसाई (PSPB)

      उपविजेता-मानव ठक्कर (PSPB)

  • महिला एकल (त्रावणकोर कप)

      विजेता-सुतीर्था मुखर्जी (हरियाणा)

      उपविजेता-कृत्विका सिन्हा रॉय (PSPB)

  • महिला युगल

     विजेता-सुतीर्था मुखर्जी और रीति शंकर (दोनों हरियाणा)

      उपविजेता-मानुष शाह और ईशान हिंगोरानी (दोनों गुजरात)     

  • महिला युगल

     विजेता-सुतीर्था मुखर्जी और रीति शंकर (दोनों हरियाणा)

      उपविजेता-सुरभि पटवारी और बैश्या पोयमंटी (BAISYA Poymantee) (दोनों बंगाल ‘A’)

  • मिश्रित युगल

      विजेता-रोनित भानजा और मौसुमी पॉल (दोनों बंगाल ‘A’)

      उपविजेता-सौरव साहा और सुतीर्था मुखर्जी (दोनों हरियाणा)

  • हरमीत देसाई ने पहली बार पुरुष एकल का खिताब जीता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ttfi.org/events/show1/284