6वां गोल्डेन क्लब ऑफ वोज्वोदीनाः युवा महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट

6th Golden Glove of Vojvodina- Youth Women’s Boxing Tournament

प्रश्न-14 अगस्त को सर्बिया में संपन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय युवा महिलाओं ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • श्रेणी A का अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 6वां गोल्डेन क्लब ऑफ वोज्वोदीनाः युवा महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट वोज्वोदीना, सर्बिया में संपन्न। (8-14 अगस्त, 2017)
  • भारतीय महिलाओं ने इस टूर्नामेंट में 10 पदक जीते।
  • इनमें 2 स्वर्ण, 4 रजत तथा 4 कांस्य पदक शामिल हैं।
  • पदक विजेता खिलाड़ी एवं उनके वर्ग
  • स्वर्ण पदक
    1. ज्योति, (51 किग्रा.)
    2. वनालालहरीत्पुई, (60 किग्रा.)
  • रजत पदक
    1. अंजली, (48 किग्रा.)
    2. साक्षी, (54 किग्रा.)
    3. आस्था, (69 किग्रा.)
    4. अनुपमा, (81 किग्रा.)
  • कांस्य पदक
    1. मनदीप, (57 किग्रा.)
    2. निशा, (64 किग्रा.)
    3. श्रुति, (75 किग्रा.)
    4. नेहा, (81 किग्रा.)

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8982575_Indian-boxers-clinch-10-medals-at-Serbian-tourney.html
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/indian-boxers-clinch-10-medals-at-serbian-tournament/articleshow/60060936.cms