6ठीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आर्थिक मामले के मंत्रियों की बैठक, 2018

Joint Media Statement of The Sixth EAS Economic Ministers’ Meeting

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) सिंगापुर वर्तमान में आसियान का अध्यक्ष है।
(ii) वर्ष 2017 में पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के देशों की संयुक्त सांकेतिक जीडीपी 46.3 ट्रिलियन डॉलर थी।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) न तो (i) और न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 सितंबर, 2018 को सिंगापुर में ‘6ठीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आर्थिक मामले के मंत्रियों की बैठक (EAS-EMM) आयोजित हुई।
  • बैठक की अध्यक्षता सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री चान चुन सिंग ने किया।
  • बैठक में 10 आसियान देशों और आसियान के 8 वार्ता भागीदारों, नामतः ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के आर्थिक मामलों के मंत्री शामिल हुए।
  • बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय व्यापार एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किया।
  • ध्यातव्य है कि सिंगापुर वर्तमान में आसियान का अध्यक्ष है।
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के देशों की संयुक्त सांकेतिक जीडीपी वर्ष 2017 में 46.3 ट्रिलियन डॉलर थी।
  • अन्य 8 पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन देशों के साथ आसियान का कुल पण्य व्यापार 1.2 ट्रिलियन डॉलर था।
  • यह आसियान के कुल व्यापार का 46.9 प्रतिशत (लगभग आधा) था।
  • अन्य पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के देशों से आसियान को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह 39.5 बिलियन डॉलर था।
  • यह आसियान के कुल प्रत्यक्ष विदेश निवेश प्रवाह का 28.9% था।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183222
http://asean.org/joint-media-statement-sixth-eas-economic-ministers-meeting/
http://asean.org/storage/2018/09/FINAL-JMS-EAS-EMM-6.pdf