52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018

The 52nd ISSF World Championship in all events officially opened today in Changwon

प्रश्न-52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह चैंपियनशिप चांगवान, दक्षिण कोरिया में आयेाजित हुई।
(b) चीन ने कुल 43 पदक जीते और वह पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
(c) रूस ने कुल 36 पदक जीते और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
(d) भारत ने कुल 27 पदक जीते और वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 (शूटिंग प्रतियोगिता) चांगवान, दक्षिण कोरिया में संपन्न। (31 अगस्त-15 सितंबर, 2018)
  • इस चैंपियनशिप में 90 देशों के कुल 1806 एथलीटों ने 59 शूटिंग स्पोर्ट इवेंट और 4 डिसिप्लिन्स में भाग लिया।
  • इस चैंपियनशिप में चीन ने कुल 43 पदक (20 स्वर्ण, 15  रजत, 8 कांस्य) जीते और वह पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
  • कोरिया गणराज्य ने कुल 36 पदक (11 स्वर्ण, 14 राजत, 11 कांस्य) जीते और वह दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 27 पदक (11 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य) जीते और वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
  • चैंपियनशिप में रूस और जर्मनी ने क्रमश: 37 पदक (9 स्वर्ण, 9 रजत और 19 कांस्य) और 17 पदक (7 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य) जीतकर चौथे और पांचवे स्थान पर रहे।
  • 52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी-
  1. ओम प्रकाश मिथारवाल-पुरुषों की 50 मी. पिस्टल स्पर्धा
  2. अंकुर मित्तल-पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा
  3. सौरभ चौधरी-पुरुषों (जूनियर) की 10 मीटर एयर पिस्टल
  4. विजयवीर सिद्धू-पुरुषों (जूनियर) की 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल स्पर्धा
  5. उदयवीर सिद्धू-पुरुषों (जूनियर) की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा
  6. अर्जुन सिंह चीमा-पुरुषों (जूनियर) की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा
  7. उदयवीर सिद्धू, विजयवीर सिद्धू और राजकंवर सिंह सिद्धू पुरुषों (जूनियर) की 25 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा
  8. विजयवीर सिद्धू, राजकंवर सिंह सिद्धू और आदर्श सिंह-पुरुषों (जूनियर) की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा
  9. अर्जुन सिंह चीमा, गौरव राणा और अनमोल-पुरुषों (जूनियर) की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा
  10. एलेवेनिल वलारिवैन, श्रेया अग्रवाल, मनीनी कौशिक-महिलाओं (जूनियर) की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा
  11. हृदय हजारिका-पुरुषों (जूनियर) की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा
  • इस चैंपियनशिप में मेरठ (उ.प्र.) के सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • उन्होंने 245.5 अंकों के साथ अपना ही विश्व रिकॉर्ड (243.7 अंक) तोड़ा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.issf-sports.org/news.ashx?newsid=3118
https://www.issf-sports.org/news.ashx?newsid=3182