रेमन मैग्सेसे पुरस्कार-2017

The 2017 Ramon Magsaysay Awardees Announced

प्रश्न-हाल ही में एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्ससे पुरस्कार-2017’ की घोषणा की गई। यह पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है?
(a) म्यांमार
(b) थाइलैंड
(c) फिलीपींस
(d) लाओस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2017 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात रेमन मैग्ससे पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार 6 व्यक्तियों/संस्थाओं को दिए जाने का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार हैं-
    (i) योशियाकी इशिजावा (Yoshiaki Ishizawa) (जापान)
    (ii) लीला डी लीमा (Lilia de Lima) (फिलीपींस)।
    (iii) एबडोन नबाबन (Abdon Nababan) (इंडोनेशिया)।
    (iv) फिलीपीन एजुकेशनल थियेटर एसोसिएशन (Philipine Educational Theater Association) (फिलीपींस)।
    (v) गेथ्सी शानमुगम (Gethsie Shanmugam) (श्रीलंका)।
    (vi) टोनी टे (Tony Tay)-(सिंगापुर)।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 तक यह पुरस्कार 6 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे परंतु उसके पश्चात श्रेणियों को समाप्त कर दिया।
  • गौरतलब है कि यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है जिसकी स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
  • 31 अगस्त, 2015 को फिलीपींस के कल्चर सेंटर में इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
  • इस वर्ष किसी भी भारतीय व्यक्ति या संस्थान को यह पुरस्कार नहीं मिला।
  • जबकि गत वर्ष (2016) में भारत के बेजवाड़ा विल्सन एवं टी.एम. कृष्णा को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://rmaward.asia/news/the-2017-ramon-magsaysay-awardees-announced/