26वींराष्ट्रीय बाल विज्ञानकांग्रेस, 2018

प्रश्न-27-31 दिसंबर, 2018 के मध्य26वींराष्ट्रीय बाल विज्ञानकांग्रेस, 2018 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) भुवनेश्वर
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-31 दिसंबर, 2018 के मध्य26वें राष्ट्रीय बाल विज्ञानकांग्रेस(26th National Children’s Science Congress), 2018 का आयोजन भुवनेश्वर, ओडिशा मेंकिया जा रहा है।
  • मुख्य विषय (Theme)- ‘‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी औरनवाचार : स्वच्छ हरे और स्वस्थ राष्ट्र के लिए’’(Science, Technology and Innovations : For clean, green and healthy nation)।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका उद्घाटन किया।
  • इसमें दस एशियाई और पांच खाड़ी देशों के लगभग800 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि25वां राष्ट्रीय बाल विज्ञानकांग्रेस गांधीनगर, गुजरात में किया गया था।

लेखक-विवेक कुमारत्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/26th-childrens-science-congress-off-to-a-start/articleshow/67277840.cms
https://www.dailypioneer.com/2018/state-editions/cm-opens-national-children—s-science-cong.html
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2018/dec/28/national-science-cong-for-children-kicks-off-in-city-1917561.html
http://www.odishabytes.com/soa-to-host-26th-national-childrens-science-congress-from-december-27/