2015-एशिया-प्रशांत आर्थिक विकास नवाचारःनीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार

2015-Asia-Pacific economic development and program implementation Nwacharःniti Excellence Award

प्रश्न-भारत सरकार की किस पहल को अभी हाल ही में अमेरिकी कंपनी ‘फॉस्ट और सुलिवान’ ने पुरस्कृत किया है?
(a) मेक इन इंडिया
(b) नामामि गंगे
(c) जनधन योजना
(d) मिशन इन्द्रधनुष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 जुलाई, 2015 को अमेरिकी कंपनी ‘फ्रॉस्ट और सुलिवान’ ने औद्योगिक नीति एवं सवर्धन के लिये ‘2015-एशिया-प्रशांत आर्थिक विकास नवाचारः नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार’ भारत सरकार की उसकी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए प्रदान किया।
  • यह पुरस्कार अमिताभ कांत सचिव, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने ‘फॉस्ट और सुलिवान’ के वैश्विक अध्यक्ष एवं प्रबंधन सहयोगी अरूप जुत्शी से नई दिल्ली में ग्रहण किया।
  • पुरस्कार नियामक ढ़ांचे को सरल बनाने, संपर्क को सुदृढ़ करने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की परिकल्पना और कार्यान्वयन उत्कृष्टता में योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
  • ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के अंक 100 देशों में परिकल्पना और कार्यान्वयन पर जीआईएल (GIL) सूचकांक में सबसे ज्यादा रहे।
  • जीआईएल सूचकांक के मल्यांकन के दो अंतर्निहित सिद्धांत थे-सामर्थ्यवान परिकल्पना और कार्यान्वयन उत्कृष्टता।
  • ‘फ्रॉस्ट और सुलिवान’ अमेरिका स्थित विकास साझेदारी कंपनी है, जो विकास में तेजी लाने, नवाचार, तथा नेतृत्व करने में अपने ग्राहकों को सक्षम बनाती है।
  • यह कंपनी पिछले 54 वर्षों से 6 महाद्वीपों में 40 से अधिक कार्यालयों के माध्यम से 1000 से अधिक वैश्विक कंपनियों के साथ विकसित होते व्यापार और निवेश साझेदारी का लाभ प्राप्त कर रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=123251
http://ww2.frost.com/news/press-release/frost-sullivan-recognizes-government-india-its-make-india-initiative/
http://www.ptinews.com/news/6256391_Govt-s–Make-in-India–initiative-gets-excellence-award-.html
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-07-14/news/64406131_1_excellence-award-manufacturing-hub-manufacturing-excellence