2003 से लापता बीगल-2 11 वर्ष बाद मंगल टोही यान के माध्यम से मंगल ग्रह पर मिला

प्रश्न-अभी हाल ही में मंगल ग्रह पर प्राप्त लापता यान बीगल-2 को मंगल ग्रह पर किस वर्ष भेजा गया था-
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2002
(d) वर्ष 2003
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जनवरी, 2015 को मंगल से लापता यान बीगल-2 (Beagle -2 Mars Lander) 11 वर्ष बाद मंगल ग्रह पर मिला।
  • यह यान नासा के मंगल टोही यान (Mars Reconnaissance Orbiter) के HiRISE कैमरे से ली गई तस्वीरों से प्राप्त हुआ।
  • बीगल-2 मार्स लैंडर को 19 दिसंबर, 2003 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मार्स एक्सप्रेस से सोयुज/फ्रीगेट लांचर द्वारा छोड़ा गया था।
  • इसे 6 दिन बाद मंगल की सतह पर पहुंचना था, लेकिन सतह पर पहुंचने से पहले ही कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पृथ्वी से इसका रेडियो संपर्क टूट गया था।
  • कुछ वैज्ञानिकों का मानना था कि यह उच्च वेग की वजह से नष्ट हो गया होगा।
  • ध्यातव्य हो कि प्रो. कॉलिन पिलिंगर बीगल-2 लैंडर प्रोजेक्ट के नेतृत्वकर्ता थे।
  • ध्यातव्य हो कि इस यान को मंगल ग्रह पर मिट्टी के नमूने तथा जल भंडार की खोज के लिए भेजा गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jpl.nasa.gov/news/news.php?feature=4446
http://www.esa.int/Our_Activities/Space_Science/Mars_Express/Beagle-2_lander_found_on_Mars