200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर

प्रश्न – 20 जून‚ 2023 को 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बनने की उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी का क्या नाम है?
(a) लियोनेल मेसी (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) बदर अल मुतावा (d) सोह चिन ऐन
उत्तर – (b)

  • इस मैच में रोनाल्डो ने अपने कैरियर का 123वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया।
  • यह मैच शुरू होने से पहले रोनाल्डो को गिनीज विश्व रिकॉड्‌र्स ने सम्मानित किया।
  • इंग्लैंड के विलि राइट 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले पुरुष
  • फुटबॉलर बने थे।
  • विलि राइट ने 105 मैच खेले हैं।
  • उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड (पुरुष/महिला) अमेरिका की महिला फुटबॉलर क्रिस्टीन लिली के नाम है।
  • लिली ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में वर्ष 1987 से 2010 के मध्य कुल 354 मैच खेले।
  • तीन और महिला फुटबॉलर 300 से अधिक मैच खेल चुकी है‚ जिनमें कनाडा की क्रिस्टीन सिंक्लेयर (323), अमेरिका की कार्ली लॉयड (316) और क्रिस्टी पियर्स (311) शामिल हैं।

लेखक-जिय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espn.in/football/story/_/id/37884422/ronaldo-becomes-first-man-play-200-international-matches