20वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव

The 20th National Youth Festival started

प्रश्न-20 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का केंद्रीय विषय (Theme) क्या है?
(a) ‘स्वच्छ, हरित और प्रगतिशील भारत के लिए युवा’
(b) ‘कौशल, विकास एवं सौहार्द्र के लिए भारतीय युवा’
(c) कौशल युक्त भारत के लिए युवा’
(d) ‘स्वच्छ भारत के लिए युवा’
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने ‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ’ किया।
  • 12-16 जनवरी, 2016 के मध्य छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में ‘20 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ (20th National Youth Festival) का आयोजन किया गया है।
  • भारत के सबसे महान युवा प्रतीक स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के अवसर पर इस युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
  • 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का केंद्रीय विषय (Theme)-‘कौशल, विकास एवं सौहार्द के लिए भारतीय युवा’ (India Youth For Skill, Development and Harmony) है।
  • इसका आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, छत्तीसगढ़ राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • 20वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभंकर छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु ‘वन भैंसा’ (Wild Buffalo) को बनया गया है। शुभंकर का नाम ‘संगी’ रखा गया।
  • राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 20 राज्यों के लगभग 6,000 युवक में हिस्सा ले रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 5 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में युवा कृति, खाद्य उत्सव, युवा कलाकार शिविर, युवा विचार गोष्ठी, सुविचार और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के युवा प्रतिभाओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
  • इस महोत्सव में 18 सांस्कृतिक विधाओं में युवाओं के मध्य प्रतिस्पर्धा होगी।
  • इसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, नाटक, कर्नाटक संगीत, तबला वादन, मणिपुरी नृत्य, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी नृत्य, कत्थक नृत्य तथा ओड़िसी नृत्य सम्मिलित हैं।
  • ध्यातव्य है कि 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन गुवाहाटी, असम में किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cmo.cg.gov.in/hindi/user/News_Updates.aspx?guid=7573
http://cmo.cg.gov.in/hindi/user/News_Updates.aspx?guid=7572
http://cmo.cg.gov.in/hindi/user/News_Updates.aspx?guid=7557
http://newsonair.com/full_news.asp?type=bulletins&id=110
http://www.ptinews.com/news/6957735_20th-National-Youth-Festival-from-Jan-12-in-C-garh.html
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D-9/?comment=disable