19वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार, 2018

प्रश्न-19वें ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA), 2018’ के पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) मॉम
(b) हिन्दी मीडियम
(c) तुम्हारी सुलू
(d) बादशाहो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2018 के 19वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बैंकाक, थाईलैंड में किया गया।
  • प्रमुख पुरस्कार और विजेता निम्न हैं-
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म-‘तुम्हारी सुलु’-(निर्देशक-सुरेश त्रिवेणी)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-साकेत चौधरी (फिल्म-हिन्दी मीडियम)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-इरफान खान (फिल्म-हिन्दी मीडियम)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-श्रीदेवी (मरणोपरांत) (फिल्म-मॉम)
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-नवाजुद्दीन सिद्दिकी (फिल्म-मॉम)
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-मेहर विज (फिल्म-सीक्रेट सुपरस्टार)
  • सर्वश्रेष्ठ कहानी-अमित वी. मासुरकर (फिल्म-न्यूटन)
  • सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले-नितेश तिवारी एवं श्रेयश जैन (फिल्म-बरेली की बर्फी)
  • सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक-कोंकणा सेन शर्मा (फिल्म-ए डेथ इन द गूंज)
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक-अमाल मलिक, तनिष्क बगची एवं अखिल सचदेवा (फिल्म-बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक-अरिजीत सिंह (फिल्म-जब हैरी मेट सेजल), गीत-‘हवाएं’
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका-मेघना मिश्रा (फिल्म-सीक्रेट सुपरस्टार), गीत-‘मैं कौन हूं’
  • सर्वश्रेष्ठ गीतकार-मनोज मुंतशिर (फिल्म-बादशाहो), गीत-‘मेरे रश्के कमर’
  • आउटस्टैंडिंग अचवीमेंट अवॉर्ड-अनुपम खेर
  • स्टाइल आइकॉन ऑफ द ईयर अवॉर्ड-कृति सेनॉन

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iifa.com/blog/Wv2huyAAAJ6MfEJV/iifa-2018-press-release
https://www.iifa.com/awards2018
http://www.freepressjournal.in/bollywood/iifa-awards-2018-from-konkona-sen-sharma-to-irrfan-khan-heres-who-won-what-this-year/1303480