136वां अंतर-संसदीय संघ सम्मेलन

136th IPU ASSEMBLY, Bangladesh

प्रश्न-हाल ही में 136वां अंतर-संसदीय संघ सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) इस्लामाबाद
(d) माले
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1-5 अप्रैल, 2017 तक 136वें अंतर-संसदीय संघ (IPU-Inter-Parliamentry Union) सम्मेलन बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, ढाका, बांग्लादेश में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का विषय (Theme) ‘‘असमानताओं को पुनः परिभाषित करना और सभी के हित और गरिमा को उन तक पहुंचाना’’ (Redressing Inedualities: Delivering on Dignity and well Being for all)।
  • इस सम्मेलन का आयोजन बांग्लादेश जातीय संसद और अंतर संसदीय संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान विश्वभर के सांसदों ने वैश्विक समस्या के रूप में व्यापक असमानताओं, हिंसा और आतंकवाद से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • आईपीयू के सदस्य देशों ने सम्मेलन में वित्तीय तंत्रों तक महिलाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक संकल्प अपनाया था।
  • महिला सांसदों के फोरम ने बाल-विवाह और लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने की तात्कालिक आवश्यकता पर बल दिया।
  • 1206 प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भागीदारी की।
  • इस सम्मेलन में आईपीयू में दो नए सदस्य तुवालु और मध्य अफ्रीकी गणराज्य को शामिल किया गया।
  • वर्तमान में आईपीयू में 173 सदस्य देश हैं।
  • इसी सम्मेलन के दौरान युगांडा के सांसद मॉरीन ओंसोरू (21 वर्ष) को युवा सांसदों के आईपीयू फोरम का अध्यक्ष चुना गया।
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • इस सम्मेलन में पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया।
  • ध्यातव्य है कि अंतर-संसदीय संघ (IPU) सांसदों का अंतरराष्ट्रीय संगठन है।
  • यह संघ 1889 में स्थापित किया गया था।
  • इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://ipu136bangladesh.org/main/viewcontents/1
http://www.ipu.org/conf-e/136agnd.htm#programme
http://www.parliament.gov.zm/node/6337
https://www.albd.org/~parbonc/index.php/en/updates/news/4685-136th-assembly-of-ipu-ends-with-call-to-redress-%E2%80%98inequalities%E2%80%99