हीरो हॉकी इंडिया लीग-2015

प्रश्न- 22 फरवरी, 2015 को संपन्न तीसरी हीरो हॉकी इंडिया लीग का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) दिल्ली वेवराइडर्स
(b) रांची रेज
(c) उ.प्र. विजार्ड्स
(d) पंजाब वारियर्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2015 को मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न फाइनल मुकाबले में रांची रेज ने जेपी पंजाब वारियर्स को शूट आउट में हराकर तीसरी हीरो हॉकी इंडिया लीग (Hero Hockey India League-2015) का खिताब जीत लिया।
  • रोमांचक फाइनल मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय में 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद रांची रेज ने शूट आउट में पंजाब वारियर्स को 3-2 से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की।
  • गत चैंपियन दिल्ली वेवराइडर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही। दिल्ली वेवराइडर्स ने तीसरे-चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश विजाडर्स को 2-1 से पराजित किया।
  • इस टूर्नामेंट में विजेता टीम रांची रेज को ट्रॉफी के अतिरिक्त ढाई करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम पंजाब वारियर्स को सवा करोड़ रुपये मिले।
  • तीसरे स्थान के लिए दिल्ली वेवराइडर्स को 75 लाख रुपये की धनराशि दी गई।
  • टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Hero Most Valuable Player of the Tournament) का पुरस्कार रांची रेज के कप्तान एश्ले जैक्सन (Ashley Jackson) को मिला। इन्हें पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये की धनराशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल किए।
  • एयरटेल टूर्नामेंट का सर्वाधिक गोल (टीम पुरस्का) जेपी पंजाब वारियर्स को दिया गया। इस टीम को पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 13 मैचों में सर्वाधिक 34 गोल किए।
  • स्टार स्पोर्ट्स फेयर प्ले ट्रॉफी (टीम पुरस्कार) उत्तर प्रदेश विजार्ड्स की टीम को मिला।
  • पोंटी चड्ढा उदीयमान खिलाड़ी का खिताब हरमनप्रीत सिंह (दबंग मुंबई) को दिया गया और पुरस्कार स्वरूप 20 लाख रुपये दिए गए।
  • पी.आर. श्रीजेश (उत्तर प्रदेश विजार्ड्स) को ध्रुव बत्रा टूर्नामेंट प्रेरक का खिताब प्रदान किया गया और इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये की धनराशि और ट्रॉफी दी गई।
  • ध्यातव्य है कि तीसरी हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL-III) 22 जनवरी, 2015 से 22 फरवरी, 2015 के मध्य भारत के विभिन्न शहरों में सम्पन्न हुई।
  • इस टूर्नामेंट में जिन टीमों ने हिस्सा लिया इनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
टीम का नामकप्तानप्रशिक्षकमालिक/सहमालिक
1.दबंग मुंबईग्लेन टर्नरवैलेंटिन अलटेंबर्गडूइट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
2.दिल्ली वेवराइडर्ससरदार सिंहसेडिक डिसूजावेब ग्रुप
3.जेपी पंजाब वारियर्सजैमी ड्वेयरबैरी डांसरजय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड
4.कलिंगा लांसर्सविक्रम कंठजूडे फेलिक्सआइडीसीओ व एमसीएल
5.रांची रेजएश्ले जैक्सनहरेंद्र सिंहमहेंद्र सिंह धौनी और सहारा इंडिया परिवार
6.उत्तर प्रदेश विजार्ड्सवी.आर.रघुनाथनरोएलैंट ऑल्टमैन्ससुरेश रैना और सहारा इंडिया परिवार
  • उल्लेखनीय है कि पूरे टूर्नामेंट में 34 मैच खेले गए और कुल 139 गोल हुए।
  • रांची रेज (RR) के कैप्टन एश्ले जैक्सन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल किये, उनके पश्चात पंजाब टीम के संदीप सिंह 11 गोल करके दूसरे और उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान वी.आर. रघुनाथ 8 गोल करके तीसरे स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://league.hockeyindia.org/
http://league.hockeyindia.org/delhi-wave-riders-news/ranchi-rays-crowned-champions-of-hhil-2015/
http://league.hockeyindia.org/delhi-wave-riders-news/delhi-waveriders-finish-third-in-hhil-2015-beat-uttar-pradesh-wizards-2-1/