हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के कुछ अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों का अधिग्रहण

प्रश्न-4 अप्रैल‚ 2022 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने किस कंपनी द्वारा हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के कुछ अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों का अधिग्रहण करने हेतु मंजूरी प्रदान की है?
(a) कोरल ब्लू इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड
(b) एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई. लिमिटेड
(c) सदरलैंड ग्लोबल होल्डिंग्स इंक
(d) ब्रिकलेयर्स इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल‚ 2022 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई लिमिटेड (अधिग्रहणकर्त्ता) द्वारा हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड (लक्ष्य) के कुछ अनिवार्य अपरिवर्तनीय तरजीही शेयरों के अधिग्रहण हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • यह मंजूरी प्रतिस्पर्धा अनिधियम‚ 2002 की धारा 31 (1) के तहत प्रदान की गई है।
  • सिंगापुर में निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई लिमिटेड का स्वामित्व अपोलो मैनेजमेंट‚ एल.पी. अपोलो मैनेजमेंट‚ एल.पी. से संबद्ध एवं इसके संबद्धों द्वारा प्रबंधित निवेश फंडो के पास है‚ जिसे मूलत: अपोलो कहा जाता है।
  • हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड भारत में निगमित एक कंपनी है‚ जो मुख्यत: वित्तपोषण एवं इससे संबंधित वित्तीय सेवाओं के कारोबार में संलग्न है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1813387